समेकित जनजाति विकास अभिकरण, जामताड़ा द्वारा महिला कॉलेज जामताड़ा में आदिवासी छात्रावास मरम्मती कार्य का माननीय मंत्री डॉ इरफान अंसारी एवं उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा कुमुद सहाय ने किया शिलान्यास
राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: समेकित जनजाति विकास अभिकरण, जामताड़ा द्वारा महिला कॉलेज जामताड़ा में आदिवासी छात्रावास मरम्मती कार्य का शिलान्यास माननीय मंत्री स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण, खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले तथा आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड सरकार डॉ इरफान अंसारी एवं उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) एवं परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज ने किया।
इस मौके पर माननीय मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि छात्राओं के द्वारा महिला कॉलेज स्थित छात्रावास मरम्मती कार्य का लंबे समय से मांग की जा रही थी, जिसका आज शिलान्यास किया गया, जल्द ही इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी बैठक कर कहा था कि राज्य के सभी आदिवासी छात्रावास को दुरूस्त किया जाए। जिसे गंभीरता से लेते हुए जामताड़ा महिला कॉलेज के छात्रावास को मरम्मत कराया जायेगा। कहा कि छात्रावास में सुरक्षा होगें तभी माहौल अच्छा होगा और बच्चियां मन लगा कर पढ़ेंगी।
वहीं उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने कहा कि आदिवासी छात्रावास के बच्चियों को छात्रावास में हर तरह की सुविधा मिले, इसके लिए आईटीडीए की ओर से छात्रावास का मरम्मती कराया जा रहा है। वहीं इस दौरान छात्रावास में रहने वाली छात्राओं को मंत्री व डीसी काॅपी, कलम वितरण किया। वहीं कार्यक्रम के दौरान छात्रावास की छात्राओं ने कॉलेज परिसर के बाउंड्री गिर जाने के संदर्भ में माननीय मंत्री के निर्देश पर उपायुक्त ने परियोजना निदेशक आईटीडीए को इसे दुरुस्त करने हेतु जरूरी दिशा निर्देश दिया।
इस मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज के अलावा अन्य संबंधी मौजूद रहे।