मनरेगा सप्ताह के समापन के अवसर पर धानभाषा में विधायक ने किया शिरकत । फोटो ,रानीश्वर दुमका , शनिवार के अपराह्न में मनरेगा सप्ताह के समापन के अवसर पर विधायक अलोक सोरेन ने शिरकत किया हैं ।प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा ने विधायक को मनरेगा सप्ताह के संबध में विस्तृत जानकारी दिया हैं । विभागीय निदेश अनुसार यहां 3फरबरी से 8फरबरी तक मनरेगा सप्ताह का आयोजन प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर हुई हैं । साथ ही मनरेगा को लेकर लोगों को जागरूक किया गया हैं ।समापन समारोह में सहायक अभियंता, कनीय अभियंता ,मुखिया ,पंचायत सचिव , रोजगार सेवक मौजूद थे ।विधायक ने धान भाषा मे नव निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का फीता काट कर उद्घाटन किया हैं ।