नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों में भाजपा 27 साल बाद सत्ता में वापसी करती दिख रही है. 2 घंटे की मतगणना के बाद चुनाव आयोग के आंकड़ों में 70 सीटों में से भाजपा 46 और आम आदमी पार्टी (आप) 24 सीटों पर आगे चल रही है.
रुझानों के दिल्ली भाजपा मुख्यालय पर जश्न शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 7 बजे भाजपा मुख्यालय जाएंगे. भाजपा 27 साल बाद सत्ता में वापसी करती दिख रही है. इससे पहले भाजपा ने 1993 में भाजपा ने दिल्ली में सरकार बनाई थी. तब भाजपा ने 49 सीटें जीतीं और 5 साल में 3 सीएम बनाए थे.
रुझानों में आप संयोजक केजरीवाल नई दिल्ली सीट पर 1800 वोट से पीछे चल रहे हैं. भाजपा के प्रवेश वर्मा आगे हैं. दिल्ली दंगों वाली सीट मुस्तफाबाद सीट पर भाजपा के मोहन बिष्ट 40 हजार वोटों से आगे हैं. दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन चौथे नंबर पर हैं.
दिल्ली में 5 फरवरी को 70 सीटों पर 60.54 प्रतिशत मतदान हुआ था. 14 एग्जिट पोल आए. 12 में भाजपा और 2 में केजरीवाल की सरकार बनने का अनुमान जताया गया. 2020 में केजरीवाल तीसरी बार ष्टरू बने थे, लेकिन शराब घोटाले में जेल से बाहर आने के बाद इस्तीफा दे दिया. वे 4 साल 7 महीने और 6 दिन सीएम रहे. इसके बाद उन्होंने आतिशी को सीएम बनाया.