डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी द्वारा प्रस्तुत दैनिक राशिफल
💐मेष राशि–
नौकरी में लाभ और उन्नति संपत्ति में वृद्धि और सम्मान में पर्याप्त विधि आज का दिन आपके लिए सुख समृद्धि को देने वाला सिद्ध होगा।
२👏 वृष राशि–
सब्जी बाजार टेंट हाउस खेलकूद मनोरंजन जीवित या शिक्षा का क्षेत्र आप जहां भी काम कर रहे हैं आज आपका दिन मंगलमय है यदि आप प्रशासन में है दायित्व भारी पद पर हैं तो आपका दिन बहुत सुंदर है
३💐 मिथुन राशि —
आपके अधिकांश आशाएं पूर्ण होने जा रहे हैं आपके अधिकांश प्रयास सफल होने जा रहे हैं। आप अपने आप पर नियंत्रण कीजिए और इस बात का ध्यान रखिए कि आपका एक निर्णय आपका जीवन बन सकता है
४👏 कर्क राशि —
आप जिस प्रकार से प्रयास करेंगे आपको आज उसी प्रकार से सफलता मिलेगी कितना शांत और प्रसन्न होकर आत्मविश्वास से युक्त होकर आप निर्णय लेंगे आप प्रयास करेंगे आप परिश्रम करेंगे अधिक सफलता मिलेगी।
५ 💐सिंह राशि –
तनाव कम लीजिए चिंता कम से कम कीजिए और चिंतन कीजिए प्रयास कीजिए। कुछ असफलताएं सफलताओं का शिकार पर ले जाते हैं आज वही होगा जब जब आपको आज असफलता मिलेगी उसके पीछे आपकी सफलता का रहस्य छुपा हुआ हुआ होगा आपको अपना चिंतन करना होगा
६ 👏कन्या राशि —
आज आपकी सफलता या असफलता आपका मान सम्मान या आपका अपमान यह सब कुछ आज आपका स्वभाव आपके बोलने के ढंग और आपके व्यवहार पर निर्भर करेगा। इन सब के बावजूद आप लाख सावधानी कीजिएगा कुछ दुष्ट लोग आपको जानबूझकर विवादों में उलझाना चाहेंगे ऐसे लोगों से बच कर रहियेगा।
७ 💐तुला राशि —
अपना वैवाहिक जीवन मधुर बनाकर रखिए अपने घर परिवार से मिलकर काम कीजिए। आप चाहिए नहीं चाहिए कुछ विशेष सफलता आपको मिलेंगे ही कुछ विशेष अवसर आपके पास आएंगे है इन अवसरों का यदि आप अच्छा लाभ उठाइये
८ 🪷वृश्चिक राशि —
आपकी राशि पर माता महालक्ष्मी के साक्षात कृपा है आप जहां प्रयास कीजिएगा सफलता मिलेगी पूर्ण राज योग का लाभ मिलने जा रहा है आज आपको इसलिए आज आप अपने लापरवाही पर पूरा निरंजन कीजिएगा
९ 🌺धनु राशि —
आप अपने जीवन के सबसे सुंदर दिन को बिता रहे हैं आज सफलताओं के कोई कमी नहीं रहेगी ना आर्थिक कमी होगी आपको अपने ऑफिस में अपने व्यवसाय में अपने घर परिवार में और समाज में हर तरफ मान सम्मान और संपत्ति की प्राप्ति होगी
१० 👏मकर राशि —
घर परिवार समाज या ऑफिस में बहुत सारे बंदों को लेकर दायित्वों को लेकर चलना आज उचित नहीं ऐसा करने से आप बीमार हो सकते हैं आप भयंकर रूप से मानसिक और शारीरिक दोनों संकट में आ सकते हैं
११💐 कुम्भ राशि —
अपने व्यवसाय में समय दीजिए अपने मित्रों को समय दीजिए और अपने परिवार को समय दीजिए तो एक रूटिंग तैयार कीजिए कब कैसे कहां काम करना है
१२🚩मीन राशि —
आपका दिन हर प्रकार से मंगलमय होने जा रहा है अपना दान पत्र जीवन हर प्रकार से मधुर बना कर रखिए। अपने क्रोध पर पूरा नियंत्रण कीजिएगा। अंदर से खुश रहिए प्रसन्न रहिए
डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी जमशेदपुर झारखंड मो एवं वाट्सअप नंबर 9430336503