जादूगोड़ा में लगा मुसाबनी प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला, 408 ग्रामीणों ने उठाया शिविर का लाभ
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जादूगोड़ा : पूर्वी सिंहभूम जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने के उद्देश्य से पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त के निर्देश पर आज शुक्रवार को जादूगोड़ा के माटीगोंडा पंचायत भवन में केन्दाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।
जिसका उद्घाटन केंद्र के प्रभारी डॉक्टर सुंदर लाल मार्डी,जिला कार्यक्रम समन्वयक हकीम प्रधान, बीपीएम सूरज पूर्ति,प्रमुख रामदेव हेंब्रम,जिला परिषद लक्खी मार्डी,पूर्व जिला परिषद ,ग्राम प्रधान मनोरंजन महतो,समेत मुसाबनी अंचलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर की। इस स्वास्थय मेला में मलेरिया, कुष्ठ रोगी, टीवी,मधुमेह,परिवार नियोजन,कुपोषित बच्चों, रक्त चाप,परिवार नियोजन,गर्भमाताओं की जांच, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना,आयुष्मान कार्ड, आभा कार्ड, का कैंप लगाया गया था जिसमें कुल 408 लोगों ने अपना नाम पंजीकृत लाभ उठाया ।
मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्र के प्रभारी डॉक्टर सुंदर लाल मार्डी ने कहा कि जिला खनिज मिनरल फंड से कार्यक्रम आयोजित की गई है,जिसका मकसद वैसे लोग तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाना जहां केंदाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक लोग नहीं पहुंच पाते है व रोग से ग्रसित है। वैसे लोग भी बेहतर इलाज की सुविधा अपने घर के नजदीक पा सके।
जिसको लेकर ही मुसाबनी प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य केंद्र शिविर माटीगोडा पंचायत भवन में लगाई गई है। कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों समेत स्वास्थ्यकर्मियों ने अहम योगदान दिया।