लोधाशोली उत्क्रमित उच्च विद्यालय दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को विदाई समारोह में शामिल हुए विधायक समीर मोहंती
राष्ट्र संवाद संवाददाता
घाटशिला
चाकुलिया प्रखंड के लोधाशोली उत्क्रमित उच्च विद्यालय प्रांगण में बहरागोड़ा के विधायक माननीय समीर कुमार महान्ती को स्वागत किया और शिक्षकगण ने विधायक जी पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। विधायक द्वारा वर्ग दशम के विधार्थियों का विदाई सह उत्कृष्ट विधार्थियों को टांफी सहित प्रशस्ति-पत्र दिया गया।
मौके पर विधायक ने विधालय में कमी संसाधन को जल्द पुरा करने का भरोसा दिलाया, निम्नांकित वक्ताओं ने बारी बारी से अपना बात रखें,गोपन पडिहारी शिक्षक गोविन्द गोप,प्रभारी प्रधानाध्यापक भी एस नायेक ने विद्यालय स्तर से सभी बच्चों को शुभकामनाएं देकर परीक्षा फल अच्छा करने की सौगात दी
मौक़े पर शिक्षक विश्वनाथ पाल, कमलेश सिंह, संदीप कुमार बेरा,अरूण कुमार महतो, राजीव मल्लिक,राईमनी टुडू,सीतामनी टुडु,जानती मुर्मू,बासन्ती मुर्मू, अध्यक्ष भवेश गोप, अजीत कुमार गोप, जगदीश गोप, राजाराम गोप, मनोज कुमार गोप,शिवशंकर सीट,चैतन मुर्मू,विशाल बारीक, मिथुन कर, सहित तमाम लोग मौजुद थे l