नाला प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से किया गया मां सरस्वती के मूर्ति का विसर्जन
राष्ट्र संवाद संवाददाता संतोष कुमार नाला।
नाला प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को माँ सरस्वती का शिक्षण संस्थानों, विद्यालयों, कालेजों, मोहल्ले व घरों में विद्या की देवी मां वीणावादिनी का विसर्जन सरस्वती के मूरत का विसर्जन धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ किया गया है। नाला बाजार क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल गस्ती कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में सैकड़ों पूजा पंडालों में मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ बसंत पंचमी त्योहार संपन्न हो चुका है। उत्क्रमित मध्य विद्यालय नाला, राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय नाला, सरस्वती शिशु मंदिर गोपालपुर आदि विद्यालयों, पूजा पंडालो के पूजा समितियों और शैक्षणिक संस्थानों के द्वारा स्थापित मां सरस्वती के मूरत का विसर्जन गया है।इस दौरान दलाबड़ गांव में भी प्रायः सभी मूर्तियों का विसर्जन बड़े ही धूमधाम से किया गया। इसी दौरान पूजा पंडालों में सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। लोग शांति और सद्भाव से मां सरस्वती की अंतिम पूजा अर्चना कर मां सरस्वती को नम आंखों से विदाई दी है। इधर, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट है। इधर थाना प्रभारी के द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में लगातार निगरानी की जा रही है। वहीं, विसर्जन समारोह को लेकर कई पूजा पंडालों में विसर्जन के दौरान महभोग प्रसाद खिचड़ी का भी वितरण भक्तों और श्रद्धालुओं के बीच किया जा रहा है।