पंचायत समिति की बैठक ने बीडीओ ने पंचायत समिति मद से 15 वी वित्त आयोग की योजनाओं में प्रगति लाने पर दिया बल ।। फोटो ,रानीश्वर दुमका । प्रखंड कार्य के सभागार में गुरुवार प्रमुख मर्शिला बास्की की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई ।प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा के संचालन में हुई बैठक में बीडीओ ने सदस्यों को बताया हैं कि पंचायत समिति मद से प्राप्त 15 वी वित्त आयोग से संबंधित राशि का ब्यय अपेक्षित कम हैं ।योजनाओं का क्रियान्वयन भी लंबित हैं ।इस लिये 15 वी वित्त आयोग के योजनाओं की प्रगति में तेजी लाना होगा । प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 2. 0 का सर्वे एवं झारखंड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना का Bविस्तृत जानकारी दिया जाय ।बैठक में प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी ,सहायक अभियंता सभी कनीय अभियंता मौजूद थे ।