शिविर लगाकर 123 फाइलेरिया मरीज के बीच किया गया किट वितरण
कुंडहित, प्रतिनिधि।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खाजुरी में गुरुवार को शिविर लगाकर फाइलेरिया मरीजों के बीच किट का वितरण किया गया। शिविर में स्वास्थ्य कर्मियों ने राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण के तहत 123 फाइलेरिया मरीजों के बीच प्लास्टिक का मग, टब, तौलिया, साबुन, क्रिम, हैंड ग्लब्स आदि का वितरण किया। मौके पर एमपीडब्ल्यू निर्मल कुमार फौजदार ने फाइलेरिया रोग से बचाव के बारे में जानकारी दी साथ ही किट के उपयोग बारे में बताया और रोजाना किट का उपयोग करने के लिए कहा गया। मौके पर एमपीडब्ल्यू अशोक कुमार, सुमित कुमार झा के आलावे सहिया साथी आदि स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।
फोटो : किट वितरण करते स्वास्थ्य कर्मी।