पी एम सी उत्क्रमित उच्च विद्यालय में हुई बार्षिक उत्सव व पुरस्कार बितरण । फोटो ,रानीश्वर दुमका । मंगलवार को पी एम अपग्रेड हाई स्कूल में बार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार बितरण हुई ।प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया हैं । बार्षिक उत्सव में पंचायत के मुखिया खुदीराम मोहली ,बीईईओ सह बीआरसी समन्वयक एस्थर मुर्मू, अंचल दो के बीइइओ करुणा रानी मंडल , प्रधान अध्यापिका संयुक्ता कुमारी, प्रकाश दास ,मलय राय, अनूप सेन ,सुशांत घोष ,सुनील बास्की एस एम सी अध्यक्ष रजत कांति गोराई ,रूपा मंडल कार्यक्रम में मौजूद थे ।दीप्ति घोष ने रबीन्द्र नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दी हैं ।कार्यक्रम में बिद्यालय के 21 छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत किया गया हैं ।