नाला नीचेपाड़ा में हर्षोल्लास के साथ वसंती पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया तथा सभी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया। विदित हैं कि इस पूजा मंडप में लगातार तीन दिन तक संस्कृतिक कार्यक्रम किया जाएगा। कमेटी के अध्यक्ष श्री राधा विनोद मंडल ने बताया कि दिनाँक 5 th February को भागवत प्रवचन श्री हृषीकेश दास महाराज के द्वारा किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री रबीन्द्रनाथ महतो जी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर कमेटी के श्री गंगाधर मंडल,श्री बोमनाथ मंडल,श्री गोपाल मंडल. श्री Bishambhar Mandal,श्री सुब्रतो मंडल,श्री जगन्नाथ मंडल,श्री आनंद मंडल,श्री बिट्टू मंडल.,स्वाधीन मंडल,टुकुन मंडल, केशव मंडल, नंदलाल, भोलानाथ,सुचित्रा,munmun,अभय,Bamapad Mandal,मुकुंद मंडल,Rabi Mandal और गाँव के सभी लोग मौजूद थे।