उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा कुमुद सहाय की अध्यक्षता में विकास योजनाओं की मासिक समीक्षात्मक बैठक संपन्न
◼️ *_मनरेगा के तहत अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएं_*
◼️ _*अबुआ आवास योजना के लाभुकों का लंबित किस्त का करें भुगतान*_
◼️ _*पंचायतों में मनरेगा सप्ताह (3 से 8 फरवरी ) मनाने हेतु दिए गए निर्देश*_
◼️_*पंचायत भवनों को सुदृढ़ एवं फंक्शनल बनाने का निर्देश*_
आज दिनांक 04.02.2025 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में विकास संबंधी कार्यों/योजनाओं यथा पंचायत, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, अबुआ आवास, बिरसा हरित ग्राम, फूलो झानो आशीर्वाद अभियान, जेएसएलपीएस, जेटीडीएस की मासिक समीक्षा हेतु बैठक आहूत किया गया।
_*बारी बारी से विभिन्न कार्यों/योजनाओं के प्रगति की हुई समीक्षा*_
बैठक के क्रम में उपायुक्त द्वारा अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, पीएम जनमन, बिरसा हरित ग्राम योजना, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास, जल छाजन, जेएसएलपीएस सहित अन्य संबंधित विकास योजनाओं की क्रमवार समीक्षा किया गया।
_*अबुआ आवास योजना के लंबित लाभुकों को किस्त भुगतान एवं हाउस कंप्लीशन को लेकर दिए गए निर्देश*_
बैठक के क्रम में उपायुक्त ने अबुआ आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 23- 24 एवं 24-25 में दिए गए लक्ष्य, स्वीकृति, प्रथम/द्वितीय एवं तृतीय किस्त भुगतान, फेल्यर पेमेंट, हाउस कंप्लीशन आदि के संबंध में प्रखंडवार जानकारी ली। उन्होंने चालू वित्तीय वर्ष में फतेहपुर में लक्ष्य से पीछे रहने के वजह पूछी एवं सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि अपने स्तर से कोई लापरवाही न होनी चाहिए। वहीं फेल्यर पेमेंट, आधार लिंक आदि कारणों को रिजॉल्व करते हुए लाभुकों को भुगतान का निर्देश दिया। वहीं वित्तीय वर्ष 23-24 में दिए लक्ष्य के अनुरूप समीक्षा करते हुए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किस्त भुगतान की समीक्षा कर प्रखंडवार लंबित शत प्रतिशत लाभुकों को भुगतान एवं अन्य बिंदुओं पर 02 दिनों के अंदर अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया। इसके अलावा फाइनल जियो टैगिंग होने के बावजूद भी हाउस कंप्लीशन में खराब स्थिति को देखते हुए लेबर पेमेंट आदि को पूर्ण करते हुए इसमें सुधार लाने का निर्देश दिया।
वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत किए जा रहे कार्यों के प्रगति वित्तीय वर्ष 24-25 में दिए गए कुल लक्ष्य के विरुद्ध ग्राम सभा की कार्रवाई करते हुए योग्य लाभुकों को आवास योजना का लाभ देने, आवास प्लस 2 सर्वे आदि की समीक्षा करते हुए आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ योग्य एवं अहर्ताधारी लाभुकों को सुनिश्चित हो सके इसके लिए समुचित कार्रवाई करें।
_*मनरेगा के तहत 100 दिवस रोजगार देने के लिए अपेक्षित कार्रवाई करें*_
उपायुक्त द्वारा मनरेगा के तहत पीडी जेनरेशन, रिजेक्टेड ट्रांजैक्शन, 100 डेज रोजगार, प्रखंडवार योजनाओं की स्थिति, ओल्ड पेंडिंग स्कीम, सोशल ऑडिट, एनएमएमएस, फेज 2, आधार बेस्ड पेमेंट की स्थिति के अलावा इनकंप्लीट वर्क आदि के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने पीडी जेनरेशन रिपोर्ट में संतोष व्यक्त किया। वहीं रिजेक्टेड ट्रांजैक्शन की समीक्षा कर खाते और आधार संबंधित समस्याओं को दूर करते हुए लेबर पेमेंट को जल्द से जल्द सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा 100 दिवस रोजगार में 2 दिनों के अंदर अपेक्षित सुधार लाने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया। वहीं उन्होंने सभी योजनाओं की स्थिति, ओल्ड पेंडिंग स्कीम आदि की समीक्षा कर प्रखंड स्तर पर भी रिव्यू करते हुए अपेक्षित सुधार लाने का निर्देश दिया। पंचायत सचिवों को टास्क देने का निर्देश दिया। वहीं बिरसा हरित ग्राम योजना, वीर शाहिद पोटो हो खेल विकास योजना एवं अन्य सभी योजनाओं में अपेक्षित प्रगति लाने हेतु आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया। वहीं मनरेगा के तहत अधिक से अधिक श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने, अधिक से अधिक महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए जॉब कार्ड निर्गत करने एवं अन्य जरूरी दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने पंचायत स्तर पर मनरेगा सप्ताह (3 से 8 फरवरी) के तहत मनरेगा दिवस के आयोजन को लेकर सभी बीडीओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
_*जेएसएलपीएस को एसएचजी ड्राइव चलाने का निर्देश*_
वहीं इसके अलावा उन्होंने जेएसएलपीएस के कार्यों की समीक्षा कर एसएचजी प्रोफाइल, आरएफ, सीआईएफ, मुद्रा लोन, लखपति दीदी योजना, बागवानी सखी, फ़ुलोझानो आशीर्वाद अभियान, कौशल विकास आदि की समीक्षा किया। उन्होंने जिले में एसएचजी ड्राइव में तेजी लाने एवं नाला पर विशेष फोकस करने का निर्देश दिया। मुद्रा लोन में खराब स्थिति को देखते हुए बैंक से समन्वय बनकर स्थिति में सुधार लाने का निर्देश दिया। वहीं बताया कि फूलो झानो आशीर्वाद अभियान के तहत अब 25000 तक का ब्याज रहित लोन मिलता है, जिसका लाभ 47 लाभुकों को मिला है। उपायुक्त ने लाभुकों को चिन्हित कर योजना का लाभ देने एवं हड़िया दारू बेचने वाली महिलाओं को मुख्यधारा में जोड़ने का निर्देश दिया।
_*पंचायत भवनों को सुदृढ़ करने का निर्देश*_
उपायुक्त ने पंचायत के अंतर्गत संचालित कार्यों आदि की समीक्षा करते हुए विभिन्न प्रकार के व्ययों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पंचायत भवनों में पेयजल, जनरेटर, सोलर ऊर्जा, कंप्यूटर सिस्टम, इंटरनेट आदि के कार्यों की समीक्षा कर छूटे हुए पंचायतों को संसाधनों से सुदृढ़ करने एवं इसे फंक्शनल बनाने का निर्देश दिया। वहीं पंचायत सचिवों का बायोमेट्रिक अटेंडेंस पंचायत कार्यालय से बने इसके लिए जरूरी दिशा निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने पंचायत एजेंसी से क्रियान्वित कार्यों के रॉयल्टी की राशि जमा करने के संबंध में जानकारी लेते हुए संबंधित को आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा जल छाजन एवं अन्य बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया गया।
_*मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना हेतु आयोजित परिचर्चा में किया गया विमर्श*_
वहीं बैठक के क्रम में ही मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना (वित्तीय वर्ष 2025-26) के संबंध में परिचर्चा किया गया। उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार ने उपायुक्त को इस संबंध में जानकारी प्रदान की। उपायुक्त ने कहा कि जिले में बागबानी का अच्छा स्कोप है, उन्होंने वार्षिक योजना तैयार कर किसानों को प्रमोट करने सहित कई बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
_*इस मौके पर*_ उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री पंकज कुमार रवि, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, नाला, कुंडहित, फतेहपुर एवं करमाटांड़, डीपीएम, जेएसएलपीएस, श्री राहुल रंजन, परियोजना पदाधिकारी मनरेगा श्रीमती पूनम कुमारी एवं पीएम आवास सुश्री एल्विन , बीपीएम सहित अन्य उपस्थित रहे।