डॉक्टर सुधानंद झा ज्योतिषी द्वारा प्रस्तुत राशिफल
१ मेष राशि–
जीवन को आगे बढ़ाने के लिए आज का दिन आपके लिए सबसे सुंदर दिन। व्यवसाय के लिए शिक्षा जगत के लिए नौकरी के लिए और अन्य उद्योग धंधा के लिए भी किसी भी कारोबार के लिए किसी भी प्रकार के पैसा वालों के लिए जो मेष राशि से संबंधित है उन लोगों के लिए आज का दिन मंगल करने वाला है सफलताओं से पर पूर्ण करने वाला है
२ वृष राशि–
अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिएगा और आपको बाहर जाने की स्थिति आती है बाहर से अच्छे अवसर आते हैं तो जा सकते हैं काम में विस्तार होगा आपकी नौकरी में प्रमोशन का योग है
३ मिथुन राशि —
किसी का विश्वास और किसी का सहयोग आज एक सीमा तक के लिए करें किसी के चापलूसी से बचने का पूरा प्रयास कीजिए। आमदनी के दृष्टिकोण से आज आपका दिन बहुत सुंदर है
४ कर्क राशि —
आपके कार्य क्षेत्र में व्यापार में और आमदनी में आपकी लोकप्रियता में आज वृद्धि होगी आप लोगों के आकर्षण का केंद्र बन सकते हैं और ऐसा कुछ दिनों तक चलेगा इसीलिए अपने स्वभाव में अपने सिद्धांत में अपने व्यवहार में अपने विचारों में नयापन रखिए मधुरता रखिए सावधानी रखें।
५ 💐सिंह राशि –
अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिएगा और अपने व्यवसाय पर पूरा ध्यान दीजिएगा। आपके व्यवसाय में कहीं कोई कमी नहीं होगी आपकी सफलता में कोई अभाव नहीं होगा ।आपकी लोकप्रियता में कोई अभाव नहीं होगा मान सम्मान मार्गदर्शन सब कुछ आपको मिलेगा
६ कन्या राशि —
आपके कार्यों का विस्तार होगा आमदनी में भी वृद्धि होगी और आपकी समस्या भी बढ़ेगी आज संघर्ष समस्या और सफलता तीनों आपके साथ-साथ चलेंगे
उसके लिए आपको मानसिक रूप से और शारीरिक रूप से अभी से फिट रहना होगा उसका संकल्प आज कीजिए।
७ तुला राशि —
श्री सूर्य भगवान की पूजा कीजिए महादेव की सेवा कीजिए माता महालक्ष्मी और गणेश भगवान का ध्यान कीजिए। व्यावसायिक सफलता के दृष्टिकोण से आज आपको ऐतिहासिक सफलता मिलने जा रहे हैं झूठ से बचने का प्रयास कीजिए
८ वृश्चिक राशि —
आने वाले कुछ दिनों में आपको भारी सफलता मिलने जा रही है। आप यदि आयत निर्यात का काम करते हैं ,शिक्षा खेल को प्रशासन के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, आप बाजार में क्रय- विक्रय का काम करते हैं अपने कोचिंग या कहीं भी अपने प्रतिष्ठान में काम करते हैं आज का दिन आपके लिए बहुत सुंदर है
९ धनु राशि —
आपकी राशिफल माता महालक्ष्मी के कृपा बरस रही है सफलताओं के बारिश की संभावना है इसीलिए आज का दिन पूरे हिसाब किताब से दिखाइए कोई काम कब करना है कैसे करना है किसका सहयोग चाहिए किसके साथ काम को आगे बढ़ाना है किस अच्छा परामर्श लेना है इन सारी बातों पर आज अच्छे से विवेचन कीजिए
१० मकर राशि —
आपका दिन पूरा मंगलकारी होगा आज दिनभर सफलताएं मिले एक आदर्श और अनुकूल वातावरण मिलने जा रहा है आज आपको बस जमाने से विवेक से और प्रसन्नता से काम कीजिए लापरवाही दूर रखें और निष्ठा से प्रयास कीजिए हार नहीं माने आज का दिन आपके लिए भारी सफलता भारी आमदनी और भारी सम्मान के लिए जाना जाएगा।
११💐 कुम्भ राशि —
आज आपके व्यवसाय में परिवर्तन हो सकता है ।आपके काम में भारी सफलता मिलेगी। आपको अपने प्रयास में कोई दिल नहीं देनी चाहिए अपने साथ काम करने वालों के साथ सचेत रहिए
१२🚩मीन राशि —
अपने और व्यवहार में एकरूपता बना कर रखिए। अपने सिद्धांतों में बदलाव ला सकते हैं किंतु बहुत परिवर्तन ठीक नहीं है किसी के कहने पर किसी के उपचार पर नकारात्मक नहीं लीजिए क्रोध नहीं कीजिए किसी से झगड़ा मोल नहीं लीजिए।
आज आपका दिन मंगलमय हो आपको सफलता मिले 🙏🏻 आप सपरिवार हंसते मुस्कुराते हुए रहिए
डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी जमशेदपुर झारखंड मो एवं वाट्सअप नंबर ९४३०३३६५०३