जिला विधिक सेवा प्राधिकार, जामताड़ा के सौजन्य से आज प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय जामताड़ा में मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का हुआ आयोजन
_*प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राधा कृष्ण, उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०), सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री अभिनव सहित अन्य के द्वारा दीप प्रज्वलित कर हुआ विधिवत शुभारंभ*_
आज दिनांक 02.02.2025 को प्रखंड सह अंचल कार्यालय जामताड़ा में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सौजन्य से मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसका प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राधा कृष्ण, उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०), सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री अभिनव सहित अन्य के द्वारा विधिवत दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। इससे पूर्व अतिथियों के आगमन पर पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
_*विधिक जागरूकता शिविर का उठाएं लाभ*_
वहीं इस मौके पर प्रधान जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश श्री राधा कृष्ण ने शिविर के उद्देश्य के संदर्भ में लोगों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि या शिविर पूरे जिले के सभी प्रखंडों में आयोजित किया जा रहा है।उन्होंने विधिक जागरूकता शिविर के संदर्भ में भी लोगों को जानकारी दी और इसका लाभ उठाने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कई बिंदुओं पर जरूरी जानकारी प्रदान किया।
_*सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लें भरपूर लाभ*_
वहीं उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने सभी से अपील करते हुए कहा कि इस विधिक जागरूकता शिविर में जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाकर जानकारी प्रदान की जा रही है, आपलोग इसका बढ़कर लाभ उठाएं, सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी लें, सरकार की जो भी महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित की जा रही है, शिविर के माध्यम से आप लोग इसका भरपूर लाभ उठाएं, अन्य लोगों को भी जागरूक करें ताकि योजना के प्रति सभी अवगत हो सके और उसका लाभ उठा सके। सरकार का उद्देश्य है कि सभी योग्य एवं अहर्ताधारी लाभुकों को योजना का लाभ मिले, जिसके लिए इस कैंप का आयोजन किया गया है, इसका बढ़ चढ़ कर लाभ उठाएं।
_*शिविर में लगाए गए स्टालों का हुआ निरीक्षण; परिसंपत्तियों का हुआ वितरण*_
वहीं आयोजित शिविर में विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल भी लगाया गया, जिसमें संबंधित विभागों की ओर से संचालित योजनाओं के संदर्भ में लोगों को जानकारी दी गई।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, उपायुक्त एवं अन्य के द्वारा स्टालों का निरीक्षण किया गया। वहीं शिविर के माध्यम से छात्राओं को छात्रवृत्ति एवं अन्य लाभुकों को विभिन्न योजनाओं से आच्छादित किया गया। इस दौरान कई लाभुकों को मईया सम्मान योजना का स्वीकृति पत्र के अलावा साइकिल वितरण सहित कई लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।
_*इस मौके पर*_ अध्यक्ष, जिला बार एसोसिएशन, जामताड़ा, प्रशिक्षु डीएसपी श्री चंद्रशेखर, प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा श्री सुजीत कुमार सिंह, अंचल अधिकारी जामताड़ा श्री अबिश्वर मुर्मू सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।