भाजपा के प्रचार में पाँच दिसंबर को जमशेदपुर आएंगे फायरब्रांड नेता सीएम योगी आदित्यनाथ
– पोटका और जुगसलाई विधानसभा में चुनावी सभाओं में गरजेंगे भगवा शेर योगी आदित्यनाथ
– बागबेड़ा के बीएनआर मैदान और छोटा गोविंदपुर के सामुदायिक विकास मैदान में होगी सभाएँ
भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के फ़ायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ जमशेदपुर आयेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ पाँच दिसंबर को जमशेदपुर में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। पूर्वाह्न 11 बजे पोटका विधानसभा अंतर्गत बागबेड़ा स्थित बीएनआर मैदान में वे भाजपा प्रत्याशी मेनका सरदार के पक्ष में जनता को संबोधित करेंगे। वहीं दोपहर क़रीब साढ़े बारह बजे जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत छोटा गोविंदपुर के सामुदायिक विकास मैदान में भाजपा प्रत्याशी मुचिराम बाउरी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर माहौल बनाएंगे। योगी आदित्यनाथ के आने की ख़बर मात्र से ही कार्यकर्ता रोमांचित हैं और पूरे जोश के संग प्रचार में जुटे हैं। इधर सोशल मीडिया पर भी उनके आगमन को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी वर्ष लोकसभा चुनाव के दौरान भी उनकी जमशेदपुर में सभा निर्धारित थी, लेकिन ख़राब मौसम और तूफ़ान की वजह से आखिरी समय में उनका दौरा रद्द हुआ था। अबकी विधानसभा चुनाव के दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का जमशेदपुर आगमन तय हो चुकी है। प्रदेश भाजपा की ओर से संबंधित कार्यक्रम के निमित्त सूचना जमशेदपुर महानगर संगठन को दी गयी है। इस आशय की जानकारी गुरुवार को पार्टी के जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने मीडिया को दी। बताया कि योगी आदित्यनाथ की बागबेड़ा और छोटा गोविंदपुर में होने वाली जनसभाओं में जबरदस्त भीड़ उमड़ेगी। इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत पार्टी के आला नेता और विधानसभाओं के प्रत्याशी भी मंच पर मौजूद रहेंगे।