किन्नर समाज के प्रति नजरिया बदलने की जरूरत
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर:किन्नर समाज के प्रति नजरिया बदलने की जरूरत है. शनिवार को जमशेदपुर के एक प्रतिष्ठित होटल के सभागार में किन्नर समाज की ओर से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जिले के पुलिस पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया. इस कार्यशाला के जरिए किन्नर समाज के सदस्यों ने पुलिस कर्मियों के साथ अपनी वेदना साझा किया और बताया कि उन्हें भी समझ में रहने का अधिकार है. उनके साथ होने वाले अत्याचार और अन्याय के खिलाफ पुलिस एवं सिविल सोसाइटी को आगे आना होगा. आज किन्नर समाज के सदस्य ऊंचे- ऊंचे ओहदे पर हैं, मगर झारखंड अभी भी पिछड़ा हुआ है. उनमें भी कुछ कर गुजरने का उतना ही जज्बा है जितना एक सामान्य इंसान में. ऊपर वाले ने उन्हें जो जीवन दिया है इसके लिए वह दोषी नहीं है. पुलिस कर्मियों ने समाज के सदस्यों को हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया.