प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत का यह रोड मैप है यह बजट:बिद्युत बरण महतो
राष्ट्र संवाद संवाददाता
सांसद बिद्युत बरण महतो ने केंद्रीय बजट 2025 के संबंध में कहा कि यह बजट किसान, गरीब,मध्यम वर्ग, महिला एवं बच्चों की शिक्षा, पोषण और स्वास्थ्य , स्टार्टअप और इनोवेशन से लेकर इन्वेस्टमेंट तक हर क्षेत्र को समाहित करने वाला है। यह प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत का यह रोड मैप है।
यह बजट विशेष कर मध्यम वर्ग को ऐतिहासिक एवं दूरगामी राहत पहुंचाने वाला आजादी के बाद पहला बजट है।
आयकर मुक्त राशि के स्लैब की सीमा को बढ़ाकर ₹12 लाख तक कर देना यह सिर्फ मोदी जी के कैबिनेट का ही कमाल है ।
जहां एक ओर जहाँ वेतन भोगी समुदाय को राहत मिला है वहीं दूसरी ओर किसान क्रेडिट कार्ड का लोन की सीमा बढ़ाकर ₹5 लाख करने से किसानों को एक नई शक्ति मिलेगी ।
नए मेडिकल कॉलेज को खोलकर 10 हजार डॉक्टर को लाने से शिक्षा और स्वास्थ्य को एक नई दिशा मिलेगी।