गोलमुरी प्रभात फेरी परिवार का वार्षिकोत्सव संपन्न
गोलमुरी प्रभात फेरी परिवार अपना 13 वर्ष का सफर पूरा कर 14वे वर्ष में प्रवेश कर चुका है।
बड़े ही हर्ष के साथ सूचित करना है कि प्रभात फेरी परिवार द्वारा हर दिन की भांति आज भी बजरंग चौक गोलमुरी से प्रातः 6:30 बजे आध्यात्मिक फेरी निकाला गया।
सदस्यों द्वारा राम नाम की जाप,राधेश्याम का गुणगान करते हुए बाजार के विभिन्न मार्गो से होते हुए शिव मंदिर गोलमुरी पहुंचा, जहां सभी सदस्यों ने अपने इस्ट के दर्शन के बाद वापस बजरंग चौक पहुंचकर फेरी का समापन किया।
साकची परिवार से विमल रिंगसिया एवं मंडली, जुगसलाई परिवार से प्रमोद सरायवाला एवं मंडली के सानिध्य में गोलमुरी परिवार के श्री कमल लड्ढा, श्री ओमप्रकाश देबुका एवं मंडली ने बहुत ही सुंदर एवं पुष्प वर्षा के बीच इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम के अंत में सदस्यों एवं भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।