दलमा वन्य आश्रिय गृह क्षेत्र के जंगलो मे घूम रहा है बाघ जिसको लेकर वन विभाग की टीम भी अलर्ट मोड पर
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर के दलमा वन्य आश्रिय गृह क्षेत्र के जंगलो मे घूम रहा है बाघ जिसको लेकर वन विभाग की टीम भी अलर्ट मोड पर है, जिला के डीएफओ सब्बा अंसारी ने साफ किया है कि दलमा वन्य क्षेत्र मे बाहर से बाघ आ कर घूम रहा है, बाघ कभी दलमा होते हुए बंगाल चला जा रहा है, तो कभी बाघ दलमा के जंगलो मे घूम रहा है, उन्होंने साफ कहा कि घाटशिला, बुरुडीह डैम, होते हुए बाघ बंगाल चला जा रहा है, तो फिर वापस बाघ दलमा के जंगलो मे घूम रहा है, उन्होंने कहा कि बाघ अभी तक किसी इंसान को अपना निशाना नहीं बनाया है वह भीड़ भाड़ वाले इलाके मे नहीं घूम रहा है, दलमा जंगलो मे उसका मुंबमेंट कैमरे मे कैद हुआ है, बाघ के कारण ही दलमा क्षेत्र मे सीसी टीवी कैमरा लगाया गया है, लगभग एक माह से बाघ दलमा और आस पास के क्षेत्र मे घूम रहा है, उन्होंने कहा कि कल रात दलमा क्षेत्र मे लगे एक कैमरे मे उसकी तस्वीर आई है, उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि आप घबराये नहीं रात मे अकेले जंगल मे ना जाए, उन्होंने कहा कि चांडिल और घाटशीला मे बाघ ने मवेसियों को अब तक अपना शिकार बनाया है, मगर उस शिकार को वह खाया नहीं, उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि रात के वक्त जंगल मे अकेले नहीं जाए, उन्होंने यह भी कहा कि बाघ अगर लोगों को नुकशान पहुंचाएगा तब उसे पकड़ लिया जाएगा, साथ ही डीएफओ ने अफवाहों मे ना पड़ने की सलाह ग्रामीणों को दी है।
1 महीने में पहली बार दलमा के जंगलों में वन विभाग के कैमरे में कैद हुआ बाघ l
चांडिल में बैल को मारने के बाद घाटशिला और दलमा में भी बाघ नें दो जानवरों को मारा l
— बाग से ग्रामीणों को डरने की जरूरत नहीं, बाघ इंसानों से दूरी बनाकर बीहड़ जंगल में रहता है l
— बाघ को पकड़ने के लिए अब तक 40 कैमरे लगाए जा चुके हैं l
— बाघ काफी तेजी से अपना बिहड़ जंगलों में मोमेंट करता है l
.सब्बा अंसारी, डीएफओ, जमशेदपुर।
पलामू टाइगर रिजर्व से निकल विभिन्न जगहों पर विचरण कर रहा बाघ फिर से जमशेदपुर के दलमा पहुंच गया है। पटमदा की गोबरघुसी पंचायत के कुकडू और ओपो गांव में कई जगहों पर बाघ के पंजे के निशान मिले। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पंजे का निशान बाघ का होने की पुष्टि की।
वहीं, कुछ ग्रामीणों ने बाघ के दहाड़ने की आवाज सुनने का दावा भी किया है। इसके बाद से ग्रामीणों में दहशत है।
वहीं, कई जगहों पर वन विभाग ने कैमरे भी लगाए हैं। कुकडू और ओपो गांव होते हुए बाघ दलमा अभ्यारण्य में प्रवेश कर गया है। डीएफओ सबा आलम अंसारी ने बताया कि बाघ का मौजूदा लोकेशन दलमा में है। उसे ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। बाघ द्वारा किसी जानवर का शिकार करने की सूचना नहीं है।
घाटशिला से बंगाल पहुंचा था बाघ l
कुछ दिनों पहले यही बाघ घाटशिला के सीमावर्ती इलाकों में विचरण कर रहा था। यहां से पश्चिम बंगाल के बेलपाहड़ी इलाके में प्रवेश कर गया था। वहां से पुरुलिया होते हुए वह वापस दलमा अभ्यारण्य में प्रवेश कर गया है।