अशोक भालोटिया के जाने से मारवाड़ी समाज में जो रिक्तता आई है, उसकी भरपाई असंभव – कमल व संदीप
राष्ट्र संवाद संवाददाता
सिंहभूम चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष एवं मारवाड़ी समाज की हर एक संस्था से जुड़े हुए अशोक भालोटिया के आकस्मिक निधन पर कमल किशोर अग्रवाल और संदीप मुरारका ने शोक प्रकट किया. उन्होंने कहा कि अशोक भालोटिया स्वयं में एक संगठन थे. उन्होंने अपने पिता चंदूलाल भालोटिया और ताऊ चिमनलाल भालोटिया की सामाजिक विरासत को ना केवल सहेजा बल्कि आगे बढ़ाने का काम किया. व्यवहारकुशल, सहज उपलब्ध और दानवीर अशोक भालोटिया की कमी को मारवाड़ी समाज में पूरा करना निकट भविष्य में असंभव है.
अशोक भालोटिया के निधन से सरयू राय दुखी
जमशेदपुर। जाने-माने उद्योगपति और सिहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इन्डस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष अशोक भालोटिया के निधन पर जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने गहरा दुख व्यक्त किया है। श्री राय ने इसे अपनी निजी क्षति बताई और कहा कि वह बेहद अच्छे इंसान थे.