रक्षा-सूत्र संस्था की अध्यक्ष ज्योत्सना सरकार मनोनीत
राष्ट्र संवाद संवाददाता
रक्षा-सूत्र संगठन की कार्यकारिणी की अहम बैठक हिन्दू पीठ के प्रांगण में की गई।राक्ष-सूत्र संगठन से जुड़े अनेक सदस्य इस बैठक में शामिल हुए। सर्व सम्मति से राक्ष-सूत्र संगठन के लिए अध्यक्ष ज्योत्सना सरकार को महासचिव दलविन्दर कौर एंव कोषाध्यक्ष कल्पना बंसल चुना गया।इस संस्था के संरक्षण अरूण सिंह को बनाया गया।राक्ष-सूत्र की अध्यक्ष ज्योत्सना सरकार ने बताया कि यह संस्था मानव एंव पर्यावरण की रक्षा के लिए जमशेदपुर में कार्य करेगी इस संस्था के माध्यम से लोगो को यह बताया जाऐगा कि मानव का जीवन कितना अनमोल है इसलिए जब भी आप दोपहिया वाहन चलाए तो जरूर हेलमेट पहने एंव हेलमेट मे लगे बेल्ट को जरूर लगायें एंव जब भी कार चलाये तो सीट बेल्ट जरूर बांधे एंव नशे की हालत में वाहन न चलाये।यह संस्था खास कर स्कूली एंव कॉलेज के छात्रों के बीच जाकर उनको समझाने की कोशिश करेगी की आप अपने परिवार के साथ-साथ इस देश के लिए महत्वपूर्ण वयक्ति हैं इस जवानी के जोश में तेज वाहन ना चलाये बिना ड्राईभींग लाइसेंस के वाहन न चलाये।यह संस्था नीम,पीपल एंव बरगद के वृक्षों रक्षा करने मे आपना योगदान देगी।