समाजसेवी गौरांगो दत्ता के टवीट् से मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत मिली आर्थिक सहायता
राष्ट्र संवाद संवाददाता
घाटशिला : घाटशिला प्रखण्ड के बनकाटी निवासी मल्लिका गिरी एक वर्षों से ब्लड कैंसर से पीड़ित थे।इस गंभीर बीमारी के इलाज के लिए ‘मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना’ के तहत सहायता राशि स्वीकृत हुई है।
पिछले करीब दो साल से गंभीर बीमारी जूझ रहे थे।
समाजसेवी गौरांगो दत्ता को जब जानकारी मिली तो उन्होंने एक्स के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, आयुष्मान भारत के ट्विटर अकाउंट,के साथ पूर्वी सिंहभूम जिला के उपायुक्त एवं मुख्यमंत्री कार्यालय को टेक करते हुए इसकी जानकारी सरकार तक पहुंचाने का काम किया था । बीते कुछ दिनों से टाटा मुख्य अस्पताल में इलाज चल रहा था। पैसे के अभाव से परिजन इलाज कराने में असमर्थ थी।
श्री दत्ता ने मरीज के परिवार को त्वरित मरीज का ईलाज के लिए मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत आवेदन करा कर 1,69,100 रुपया की स्वीकृति करवाया।मरीज के परिवार ने मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन, जिला के उपायुक्त एवं समाजसेवी श्री गौरांगो दत्ता का आभार जताते हुए कहा कि अचानक आई इस मुसीबत से उबरने में इस सहायता राशि से उन जैसे कई परिवारों को बड़ी मदद मिली है।