सीपीआई पोटका अंचल कमेटी की बैठक संपन्न
राष्ट्र संवाद संवाददाता
भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी पोटका अंचल परिषद की बैठक रविवार को हाता में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान शशिधर हांसदा ने किया। बैठक में जनहित के मुद्दे व सदस्य बनाने पर चर्चा किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि जिला सचिव अंबुज कुमार ठाकुर ने कहा कि पोटका प्रखंड क्षेत्र में छोटे उधोग, जमशेदपुर व आदित्यपुर में टाटा स्टील सहित अन्य छोटी बड़ी कंपनी, मनरेगा में हजारों मजदूर कार्यरत हैं लेकिन इन्हें उचित इलाज की व्यवस्था नहीं है। ऐसे मजदूरों को ईएसआइ अस्पताल की सुविधा नहीं मिलती। साधारण इलाज के लिए भी लोग 20-30 किमी दूरी तय कर जमशेदपुर जाते हैं।यह एक गंभीर मामला है। पार्टी इस गंभीर मुद्दे सहित क्षेत्र के मूलभूत सुविधाओं को लेकर एक जनांदोलन करेगी। बैठक में पार्टी के लिए नए सदस्य जोड़ने का अभियान भी शुरू करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर प्रसेनजीत बोस,सोवालाल महाकुड़, भोलानाथ सोरेन, गणेश पात्र,शामु सरदार, संतोष कर्मकार, रंजन पाण्डेय, ज्वाला प्रसाद,अजय सिंह, सहित अन्य उपस्थित थे।