प्रयागराज. प्रयागराज में जारी महाकुंभ 2025 के दौरान भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ठंड और बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 17 और 18 जनवरी के लिए इस चेतावनी के साथ ही अगले कुछ दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले 2-3 दिनों में क्षेत्र का तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। IMD की वैज्ञानिक ने कहा, “प्रयागराज सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज से बारिश और कोहरे की स्थिति बनने की संभावना है। हालांकि कोहरा घना न हो, लेकिन इसका प्रभाव व्यापक होगा। इसी वजह से इस क्षेत्र के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।”
18 जनवरी से बारिश की तीव्रता बढ़ने की संभावना है। 21 से 22 जनवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बारिश होगी। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में बारिश के साथ बर्फबारी का भी पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 25 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है, जो 19 जनवरी तक प्रभावी रहेगा। इनमें चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, संत रविदास नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर और अमरोहा शामिल हैं।
प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के चौथे दिन, त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान के लिए 30 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे। इससे पहले 14 जनवरी को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई थी। महाकुंभ के इस आयोजन में अब तक 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालु शामिल हो चुके हैं। विशेष रूप से, इस आयोजन में 10 लाख से अधिक कलपवासी भी भाग ले रहे हैं, जो एक महीने तक संगम के किनारे रहकर तपस्या और पूजा-अर्चना करते हैं। बदलते मौसम और ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक है।
महाकुंभ, जिसे विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन माना जाता है, श्रद्धालुओं के लिए विशेष महत्व रखता है। यहां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में स्नान कर मोक्ष प्राप्ति की कामना की जाती है। इस बार ठंड और बारिश के बीच श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। हालांकि बदलते मौसम के मद्देनजर सावधानी बरतने और मौसम विभाग की सलाह का पालन करने की अपील भी की गई है।