लवली इंस्टीट्यूट चक्रधरपुर की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ
रामा कृष्णा प्रीस्कूल में आयोजित हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह
राष्ट्र संवाद संवाददाता
रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर ।।
लवली इंस्टीट्यूट चक्रधरपुर की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह रामा कृष्णा प्रीस्कूल में की गई जिसमें वर्ष 2024 में सैनिक, नवोदय, नेतरहाट विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को मोमेंटो एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य रूप से सफल विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक और इस संस्था के डायरेक्टर मनसा राम महतो, मुख्य अतिथि श्री कोकिल महतो रिटायर्ड शिक्षक, आसंतलिया पंचायत के मुंडा श्री जगदीश महतो संस्था के सचिव श्री सूरज महतो एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापिका श्रीमती नम्रता मंडल एवं सहायक शिक्षक/शिक्षिका एकता , शिवानी, सीमा, गौरांग ,तापसी मुख्य रूप से उपस्थित रहे जिनके द्वारा मोमेंटो एवं मेडल दिया गया। सफल विद्यार्थियों की सूची इस प्रकार है देव श्री महतो, दिव्यांशु महतो, शिवम हेंब्रम, हर्ष महतो, निशांत महतो ,दर्शन पूर्ति ,मुस्कान महतो, सभ्यता महतो, तनुश्री महतो, अर्चना देवगन ,बिपाशा महतो यह सभी नवोदय प्रवेश परीक्षा 2024 में अंतिम रूप से कुल 11 विद्यार्थी चयनित हुए जबकि सैनिक स्कूल एवं नवोदय विद्यालय दोनों में ही हर्ष महतो सफल हुए एवं दिव्यांशु महतो सैनिक नवोदय एवं नेतरहाट तीनों प्रवेश परीक्षा में अंतिम रूप से सफल हुए। इसके बाद समारोह को समाप्त करते हुए । संस्था के डायरेक्टर मनसा राम महतो के द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम को समापन किया गया