सकची सब्जी मंडी थोक विक्रेता संघ का वनभोज डिमना लेक में हर्षोल्लास के साथ संपन्न
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर। सकची सब्जी मंडी थोक विक्रेता संघ का वार्षिक वनभोज बुधवार को डिमना लेक में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। संघ के अध्यक्ष बलवीर मंडल और सचिव अरविंद प्रसाद के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में थोक विक्रेता शामिल हुए। कार्यक्रम में महा सिंह, रामेश्वर प्रसाद, कपिल देव मंडल, राजू प्रसाद, पहाड़ी जी, बाल कृष्णा प्रसाद, सहाबुजी, अब्दुल हमीद, रणवीर मंडल, त्रिलोकी और कैलाश भगत समेत संघ के सदस्य उपस्थित रहे। वनभोज के दौरान विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिससे सदस्यों में उत्साह बना रहा। कार्यक्रम का उद्देश्य आपसी समन्वय और सहयोग को बढ़ावा देना था।