झामुमो पोटका प्रखंड कमिटी ने नरवापहाड़ होपोडुगरी में मनाया शिबू सोरेन का जन्मदिन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
झामुमो के सुप्रीमो सह दिशोम गुरु शिबू सोरेन की आज शनिवार को 81 वा जयंती नरवा पहाड़ में धूम_ धाम से मनाई गई।मुख्य कार्यक्रम नरवा पहाड़ यूरेनियम प्रोजेक्ट से सटे होपोडुगरी पहाड़ी आयोजित की गई जहा केक काटकर दिशोम गुरु शिबू सोरेन की लंबी उम्र की कामना की गई। इसके पूर्व क्षेत्र के चार पंचायतों मसलन शंकर दा, माटकू, डोमजूडी , हाड़तोपा के ग्रामीणों के बीच 500 सरकारी कम्बल वितरित की गई।इधर कम्बल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे। इसके पूर्व फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई जहा विजेता व उपविजेता टीम को विधायक संजीव सरदार पुरस्कृत कर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पोटका विधायक संजीव सरदार, सुधीर सोरेन, विद्या दास लतरो टुडू, दारोगा टुडू , लथरो टुडू,बप्पी नमांता,इंद्र जीत हांसदा लखन मुर्मू,लव सरदार, सनातन सोरेन, बाबू लालप्रामाणिक,,देवदास सोरेन ,सावना हांसदा ने अहम योगदान दिया।