उत्क्रमित उच्च विद्यालय लक्ष्मीनगर में मैनेजमेंट गुरु ने सिखाये जीवन के गुर
आज उत्क्रमित उच्च विद्यालय में मैनेजमेंट गुरु श्री चंदेश्वर खां जी ने कक्षा नवम एवम दशम के बच्चों के साथ विद्यार्थी जीवन में सफल होने हेतु अपनी क्लास लगाई।इन्होंने बताया कि जीवन बिना लय के नहीं चलता ,इसलिए जीवन में अहम भूमिका निभाने वाली संस्था भी विद्यालय है।
विद्यार्थी जीवन का पहला भाव देश प्रथम हो।
कहानी के माध्यम से बताया कि कैसे
जो चोट सहता है वही मंदिरों में पूजा जाता है।इन्होंने बताया कि लक्ष्य को निर्धारित करो फिर फोकस करो।चाक को बोर्ड पर निशाना लगाने के लिए कहा ,पहली बार तो बच्चों ने बचकानी हरकत में यूँ ही फेंक दिया लेकिन दूसरी बार में उन्हें फोकस का महत्व समझ आ गया।उन्होंने बताया कि फेंकना नही बल्कि अपनी नजर को केंद्रित करना होगा। शत प्रतिशत ऊर्जा उसमें लगानी होगी लक्ष्य ऊंचा रहे रहेगा तभी सफलता मिलेगी।परिस्थितियां किसी को नही रोकती,मानसिकता रोकती है।राष्ट्रपति
अब्दुल कलाम जी का उदाहरणदेकर समझाया।उन्होंने संकल्प लेकर विकल्प तैयार रखने को कहा ।
आज के कार्यक्रम में लगभग 150 बच्चे उपस्थित थे।इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका प्रिया कुमारी सिंह के साथ विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिका उपस्थित थे।
उत्क्रमित उच्च विद्यालय लक्ष्मीनगर में मैनेजमेंट गुरु ने सिखाये जीवन के गुर
Previous Articleश्री राम जन्मभूमि अयोध्या में जमशेदपुर (झारखंड) की पांच महिला साहित्यकारों को मिला सम्मान
Next Article भागवत कथा के छठे दिन सुनाया कृष्ण रासलीला का प्रसंग
Related Posts
डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी मिथिला मनोकामना ज्यौतिष केन्द्र प्रस्तुत राशिफल
Sponsor: डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी मिथिला मनोकामना ज्यौतिष केन्द्र प्रस्तुत राशिफल