टाटा कॉलेज जनरल हॉस्टल के छात्रों का वनभोज नकटी डैम में आयोजित
राष्ट्र संवाद संवाददाता
रामगोपाल जेना
कोल्हान/बंदगांव- वर्ष 2024 के अंतिम दिन टाटा कॉलेज जनरल हॉस्टल के लगभग 300 छात्रों ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक वनभोज का आनंद नकटी डैम में लिया.जिसमें झामुमो के चाईबासा नगर अध्यक्ष राहुल तिवारी, नकटी पंचायत मुखिया मिथुन गगराई समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. सभी गणमान्य लोगों को छात्र द्वारा स्वागत किया गया. छात्रों ने डीजे की धुन पर जमकर देर शाम तक नृत्य किया .इसके साथ ही नकटी डैम में वोट का भी आनंद लिया .तथा जमकर जंगल क्षेत्र में सेल्फी भी ली.मौके पर राहुल तिवारी ने नए वर्ष के आगमन की सभी छात्रों को बधाई दिया.इसके साथ ही छात्रों को मन लगाकर पढ़ने एवं अपना भविष्य बनाने की बात कही.उन्होंने कहा छात्रों को वे हर संभव मदद करेंगे.छात्र अपना कैरियर बनाएं. समित प्रधान ने छात्रों को अनुशासन में रहकर पढ़ाई करने की बात कही.उन्होंने कहा खेलकूद, मनोरंजन के साथ साथ पढ़ाई लिखाई बहुत ही जरूरी है .इस मौके पर संजीत बिरुवा,अनंत महतो, समित प्रधान,शिवशंकर बेहरा सम्मिलित थे.
टाटा कॉलेज जनरल हॉस्टल के छात्रों का वनभोज नकटी डैम में आयोजित
Related Posts
डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी मिथिला मनोकामना ज्यौतिष केन्द्र प्रस्तुत राशिफल
Sponsor: डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी मिथिला मनोकामना ज्यौतिष केन्द्र प्रस्तुत राशिफल