बागबेड़ा थाना क्षेत्र में अंग्रेजी शराब की दुकान में चोरों ने छप्पर काट कर शराब व नकद की चोरी
बागबेड़ा थाना क्षेत्र के वॉयरलैस मैदान के पास अंग्रेजी शराब की दुकान में बीती रात चोरों ने छप्पर काट कर 2.70 लाख के शराब व नकद की चोरी की नए वर्ष को चोरों ने महंगी शराब की पेटी की चोरी कर ली.
सुबह दुकान खोलने पहुंचे सेल्स कर्मी ने देखा कि छप्पर काट कर चोरी की घटना घाटी सामान सब इधर-उधर बखरे हैं. चोरी की घटना अंजाम दी गई है.चोरी की घटना को लेकर सेल्स कर्मियों ने थाना और एरिया मैनेजर को सूचित की गई.
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच कर वही थाना प्रभारी कृष्णा पासवान ने बताया कि आज की चोरी मिलकर चार बार चोरी की घटना घाटी है.
शराब दुकान में चोरी क पूरी घटना प्रथम बिष्टि में संधि के तौर पर लग रही है.इतनी बार चोरी हुई.परंतु अब तक दुकान में कैमरे नहीं लगाए गए हैं.आवेदन के बाद पुलिस मामले की जांच करेगी.