बंदगांव अंचल कार्यालय: गुसाई महाताइन का चार वर्षों में भी नहीं हुआ खारिज दाखिल
राष्ट्र संवाद संवाददाता
रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर
चार वर्षों में भी नहीं हुआ खारिज दाखिल छातीश महतो ,2020 से ही अंचल कार्यालय बंदगांव का लगा रहे है चक्कर ।अब तक नहीं हुआ खारिज दाखिल।।
छातीश महतो ने बताया कि कर्मचारी कहते है कि पंजी टू नहीं मिल रहा है यहां चिंता का विषय यह है कि पंजी टू की जिम्मेदारी किसकी है
छत्तीश महतो ने बताया कि एक साजिश के तहत कर्मचारी ये बाते कह रहे है ।।
पूरे मामले की जानकारी झामुमो नेता रामलाल मुंडा को दिया है श्री मुंडा ने अंचलाधिकारी बंदगांव से बात चित किए है।श्री मुंडा ने कहा अंचलाधिकारी ने आश्वासन दिया है इसका कार्य हो जायेगा।।
जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीस महतो के माता जी का नाम है गुसाई महाताईन।।
कराईकेला के मुखिया ने भी
आवेदिका गुसाई महाताईन के
नामांतरीत की अनुशंसा की हैं
मुखिया ने कहा है कि
प्रमाणित किया जाता है कि स्व० मदीना बीवी पति शेख रहीम मौजा
कराईकेला थाना कराईकेला जिला प० सिंहभूम के स्थानीय निवासी थे | मदीना
बीवी का नाम मौजा कराईकेला के खाता संख्या 290 के खेसरा सं० 373 के में
रैयत के तौर पर दर्ज होकर है। वर्तमान में इनके सभी परिवारों के सदस्यों की मृत्यु
हो चुकी है एवं उक्त भूमि का क़ानूनी रूप से कोई उत्तराधिकारी जीवीत नही है ।
आवेदिका गुसाई महताईन के द्वारा आवेदित भूमि में से 01.11.000 एकड़ भूमि
वर्ष 1964 में बिक्री केवाला सं० 1210 दिनांक 07.09.1964 को क्रय किया गया
था, जिस पर कोई विवाद नही है ।
अतः आवेदित भूमि कोआवेदिका गुसाई महताईन से नामांतरित करने की
अनुशंसा की जाए |