जामताड़ा के जिला शिक्षा अधीक्षक विकेश कुणाल प्रजापति ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है
जामताड़ा के जिला शिक्षा अधीक्षक विकेश कुणाल प्रजापति ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि नियुक्ति वर्ष 2004 के प्राथमिक शिक्षकों की सैद्धान्तिक ग्रेड – 1 का निर्धारण 22 दिसम्बर 2003 को मानते हुए 157 शिक्षकों का नियुक्ति तिथि निर्धारित कर दिया गया है।
शिक्षकों की सेवा सम्पुष्टि और एच आर एम एस का कार्य भी शीघ्र पूरा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट के द्वारा प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 से 2023- 24 तक प्राथमिक और मध्य विद्यालय का वैधानिक अंकेक्षण किया जाना है। जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के द्वारा इस बाबत पत्र निर्गत किया गया है। इस आदेश से विभिन्न विद्यालयों का अंकेक्षण कार्य पूर्ण हो चुका है। परंतु जामताड़ा जिला में अभी भी 71 ऐसे विद्यालय हैं, जिनका वैधानिक अंकेक्षण पूर्ण नहीं हुआ है, ऐसे विद्यालयों के शिक्षकों की सुविधा के बावत जामताड़ा के जिला शिक्षा अधीक्षक ने प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा कहा कि वैसे 71 विद्यालयों के लिए एक और अवसर दिया जा रहा है। नाला, कुण्डहित, फतेहपुर, जामताड़ा नारायणपुर और करमाटांड प्रखंड के 71 ऐसे विद्यालय हैं, जिन्होंने वैधानिक अंकेक्षण नहीं किया कराया है, उन्हें एक अंतिम अवसर के रूप में दिनांक 27 दिसंबर तक बी आर सी भवन जामताड़ा में वैधानिक अंकेक्षण करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि उपायुक्त महोदया के द्वारा आयोजित जिला स्तरीय बैठक में विद्यालय के मध्याह्न भोजन योजना, गुणवत्ता और उसकी वित्तीय पारदर्शिता पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है। उपायुक्त महोदया के निर्देश पर शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए शिक्षको, छात्र-छात्राओं और अभिभावकों की समस्यायों का समाधान त्वरित गति से किया जा रहा है।