फरियादियों के शिकायतों को स्वयं सुनकर थाना प्रभारी करें कार्रवाई:एसपी डाॅ एहतेशाम वकारीब
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम वकारि द्वारा करमाटांड़ थाना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में थाना में संधारित सभी अभिलेखों की गहनता से जांच की गई तथा लंबित कांड / वारंट / कुर्की का शीघ्र निष्पादन, थाना के रख-रखाव,सुरक्षा व्यवस्था, साईबर अपराध, सड़क सूरक्षा, नशापान रोकथाम, साफ-सफाई, तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए, वहां उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों / कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। साथ ही थाना पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को थाना प्रभारी स्वंय सुनकर शत प्रतिशत कार्रवाई करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।