12 करोड़ की लागत से बनने वाली कुल 7 सड़कों का विधायक सबिता ने किया भूमिपूजन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
चांडिल: झारखण्ड विधानसभा चुनाव में कई ऐसे विधायक चुनकर आए हैं जो अब तक विजय जुलूस आभार यात्रा से निकल नहीं पाए हैं। वहीं सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ विधानसभा से लगातार दूसरी बार रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज कर, राज्य के सबसे बड़े लोकतंत्र के मंदिर में पहुंचने वाले नवनिर्वाचित विधायक धड़ाधड़ अपने अधूरे पड़े विकास कार्य का शिलान्यास कर रही है। उनका यह अंदाज देख ईचागढ़ के कई ऐसे नेता है
जिन्हें अपने आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा है, चुनाव के दौरान लोगों के बीच चर्चा यह आम थी कि पिछले कार्यकाल में विधायक ने जितने कार्य किए हैं शायद इस बार विधायक निर्वाचित होने पर उसका आधा भी न हो। लेकिन जिस तरह विधायक पिछले कार्यकाल में अधूरे पड़े कार्य का शिलान्यास कर विकास को गति देने का कार्य कर रही हैं
ऐसे में वे अपने क्षेत्रवासियों को एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि होने का बखूबी एहसास करा रहे हैं। सबिता महतो अपने विधायकी के दूसरे कार्यकाल में अब तक लगभग 25 करोड़ की लागत से बनने वाली 21 सड़क जिसकी कुल लंबाई 68 किमी है को धरातल में उतारने के लिए विधिवत शिलान्यास कर चुके हैं। 21 सड़कों में से मंगलवार को विधायक सबिता महतो ने 7 सड़कों के लिए भूमिपूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। वहीं भूमिपूजन स्थल से विधायक ने संवेदकों को उच्च स्तरीय कार्य करने की हिदायत दी।