अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ,झारखंड प्रांत की ओर से राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर लक्ष्मी नगर स्थित “कोशिश संस्था” में विद्यार्थी गोष्ठी का आयोजन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
लक्ष्मी नगर स्थित”कोशिश” संस्था के चिल्ड्रन क्लब में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के द्वारा उपभोक्ता पखवाड़ा के अंतर्गत चिल्ड्रेन क्लब लक्ष्मीनगर के विद्यार्थियों के बीच एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।इसका शुभारंभ संस्था के बच्चों के द्वारा माँ शारदे की आराधना से किया गया ।इस विचार गोष्ठी में थीसिस कोचिंग संस्था के प्रमुख सागर कुमार चौबे के द्वारा बच्चों को दिखावे की संस्कृति से दूर रहने के विषय में बताया।उन्होंने विभिन्न उदाहरणों के द्वारा बच्चों को उनकी ही भाषा में बड़े अच्छे ढंग से समझाया। जमशेदपुर पब्लिक स्कूल के शिक्षक कुमार अमलेंदु जी के द्वारा कहा गया कि हमारी भारतीय संस्कृति त्याग में उपभोग की है इसलिए उपभोक्ता होने से दिक्कत नहीं है बल्कि उपभोक्तावाद में कठिनाई है ।धन्यवाद ज्ञापन आरती शर्मा के द्वारा दिया गया। इस कार्यक्रम में मौके पर संस्था के 25 बच्चों के अतिरिक्त अजीत कुमार और ऋचा कुमारी भी उपस्थित थे।