ट्रक और बस की टक्कर मे एक दर्जन से अधिक यात्री हुए घायल
सदर थाना क्षेत्र के उदयपुरा NH 39 पर शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे ट्रक और यात्री बस में भीषण टक्कर हो गई।इस दुर्घटना मे करीब दर्जनों यात्री घायल हो गए है।
सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है।इस दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायल ब् यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया जा रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त यात्री बस लातेहार से हजारीबाग की ओर जा रही थी।जबकि ट्रक विपरीत दिशा से आ रही थी।
यात्रियों के मुताबिक सड़क पर पहले से एक ट्रक खड़ी थी।अचानक सामने से एक ट्रक आ गई और आमने सामने भीषण टक्कर हो गई।सड़क दुर्घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच अग्रतर कारवाई में जुट गई।