गुरु के कृपा से ही भगवान का भी दर्शन होता है – पंडित पवन कृष्ण गौतम
राष्ट्र संवाद संवाददाता
शनिवार को जोगार्स पार्क गोलमुरी में चल रही भागवत कथा का पंचम दिन कृष्ण भगवान की बाल लीला का रसपान भक्तों ने किया साथ ही भगवान श्री कृष्ण महराज ने पूतना का वध किया कथावाचक ने बताया कि पूतना ने प्रभु को अपने स्तन में जहर भर के दूध पिलाने का प्रयास किया लेकिन भगवान की लीला से पूतना का भी उद्धार हो गया इसके बाद माखन चोरी कर नटखट अवस्था का अहसास कराया और भक्तों के मन मोह लिया , झांकी में सब कुछ दिखाते हुए बाल अवस्था से बढ़ते हुए गाय माता को चराने निकले और दोस्तो संग हसी ठिठोली से सभी का मन मुग्ध कर दिया ।
भागवत कथा में श्याम ने इंद्र के अहंकार को तोड़ गोवर्धन महराज की पूजा चलाई कराई ,उक्त अवसर पर भक्तों ने 56 प्रकार की भोग गोवर्धन महराज को लगाया और सभी के बीच खुशिया बांटी गई , उक्त अवसर पर भजनों के सुंदर आवाज की प्रस्तुति से भक्तों ने नृत्य कर भक्ति रस में गोता लगाते हुए आनंदित मुद्रा में विभोर हो गए।
कथावाचक ने कहा कि राधे राधे गाने से ही मुक्ति मिलता है
कथा में मुख्य जजमान के रूप में अप्पू तिवारी श्वेता तिवारी, विशु सिंह, एन.शंकर, रामावतार पटवारी, अनिल गुप्ता, विधा भूषण मिश्रा, रामेश्वर कुमार, बिनोद यादव, मुन्ना श्रीवास्तव, विभा शर्मा, मीरा देवी, सीमा मिश्रा, सोनी मिश्रा, सुलेखा देवी, ममता देवी समेत अन्य ने भूमिका निभाई ।