उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा कुमुद सहाय की अध्यक्षता में विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक संपन्न
_*अपूर्ण योजनाओं को जल्द पूर्ण करने हेतु दिए गए निर्देश*_
*_मनरेगा के तहत अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएं_*
_*अबुआ आवास योजना के लाभुकों का द्वितीय किस्त भुगतान लंबित न रहे, आवास निर्माण की प्रगति का भौतिक निरीक्षण करें*_
_*लोगों को अनावश्यक कार्यालय का चक्कर न लगवाएं अधिकारी*_
_*अत्यधिक ठंड को देखते हुए चौक चौराहों एवं भीड़ भाड़ वाले स्थानों में अलाव की व्यवस्था करें*_
आज दिनांक 12.12.2024 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हेतु बैठक आहूत किया गया।
बैठक के क्रम में उपायुक्त द्वारा अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आंबेडकर आवास योजना, मनरेगा, मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना, सर्वजन पेंशन योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, केसीसी, बिरसा हरित ग्राम योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, 15वें वित्त आयोग से संचालित योजना, पीएम जन मन योजना सहित अन्य सभी विकास योजनाओं की क्रमवार समीक्षा किया गया एवं संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने अबुआ आवास योजना के तहत शत प्रतिशत लाभुकों को द्वितीय किस्त भुगतान करने का निर्देश दिया एवं कहा कि किसी भी सूरत में द्वितीय किस्त भुगतान लंबित न रहे। इसके अलावा उन्होंने आवास निर्माण कार्य का भौतिक निरीक्षण करने साथ ही शत प्रतिशत आवास का जियो टैगिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किए जा रहे कार्यों के प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया। उपायुक्त ने मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना की समीक्षा करते हुए योजना के तहत सभी योग्य एवं पात्र महिलाओं को इसका लाभ देने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं होना चाहिए। अगर कोई परेशानी हो तो सीधा हमसे संपर्क करें।
इसके अलावा उपायुक्त द्वारा मनरेगा संचालित बिरसा हरित ग्राम योजना, वीर शाहिद पोटो हो खेल विकास योजना एवं अन्य सभी योजनाओं में अपेक्षित प्रगति लाने हेतु आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया। उन्होंने सभी अधिकारी को आपसी समन्वय स्थापित कर करने का निर्देश दिया। वहीं मनरेगा के तहत अधिक से अधिक श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने, अधिक से अधिक महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए जॉब कार्ड निर्गत करने एवं अन्य जरूरी दिशा निर्देश दिया। वहीं इसके अलावा उपायुक्त ने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत अधिक से अधिक योग्य एवं।अर्हताधारी लाभुकों को योजना से आच्छादित करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने बढ़ते ठंड एवं शीतलहर को लेकर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के सभी चौक चौराहों, भीड़ भाड़ वाले स्थानों के अलावा पहाड़िया गांवों में अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया एवं कहा कि अधिकारी स्वयं इसका अनुश्रवण करें। इसके अलावा बैठक में अन्य बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया गया।
_*इस मौके पर*_ उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप, सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती कलानाथ संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी आदि उपस्थित रहे।