चन्दलासो डैम में सर कटा शव पानी में तैरता मिला, पूरे इलाके में सनसनी
लोहरदगा : कुडू थाना क्षेत्र के चन्दललासो पंचायत स्थित चन्दलासो डैम से पुलिस ने एक सर कटा शव बरामद किया है। जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
मामला रविवार दोपहर का है जब लोग डैम के पास घूमने गए थे। इसी दौरान लोगों ने पानी के अलग अलग हिस्सो में शव को तैरता देखा जिसके बाद मामले की सूचना कुडू थाना पुलिस को दी गई। कुडू थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद शव को बरामद किया है।
युवक की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है। शव काफी पुराना बताया जा रहा है क्योंकि शव पूरी तरह से सड़ चुका है शव के हाथ पैर सब निकालने में अलग हो गए है। शव का सर देख कर अंदाजा लगाया जा रहा है कि शव का सर काटा गया है। पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है।