हांको रथ हम पान हैं के तहत हटाये गये आरक्षण के विरोध में पान समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन
कृष्ण कुमार
बलिया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार को प्रखंड क्षेत्र के भगतपुर पंचायत अंतर्गत चमरिया मैदान में बेगूसराय एवं खगड़िया जिला के पान समाज के लोगों द्वारा संयुक्त रूप से हांको रथ हम पान हैं के तहत एक सभा का आयोजन किया गया. जिस सभा का नेतृत्व पान समाज के युवा अध्यक्ष प्रोफेसर के राज ने किया. यह सभा तांती समाज को बिहार सरकार के द्वारा आरक्षण हटाने के विरोध में किया गया. जिस आरक्षण को विगत दिनों सुप्रीम कोर्ट के द्वारा रद्द कर दिया गया. सभा में पहुंचे बेगूसराय एवं खगड़िया जिले से आये हजारों पान-तांती समाज के लोगों को संबोधित करते हुये राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर आई पी गुप्ता ने कहा कि पान समाज के लोग पुनः आरक्षण वापस लेने को लेकर सरकार से अपनी मांग कर रही है. नहीं तो आगामी विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा. आगामी विधानसभा चुनाव में पान समाज 50 सीट पर अपना उम्मीदवार उतारेगी. यह आन्दोलन चरणवद्ध तरीके से पूरे राज्य में किया जायेगा. उन्होंने आगामी 23 मार्च को पटना के गांधी मैदान में अपने समाज के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील भी किया. कार्यक्रम को
महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षता हीरामणी देवी, प्रदेश अध्यक्ष राम सकल दास, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार राजू, बेगूसराय के जिलाध्यक्ष विनोद तांती, खगड़िया के जिलाध्यक्ष रामचंद्र तांती, प्रोफेसर के राज, इंदू गुप्ता, रेखा देवी, कन्हैया कुमार, शशि भूषण, टुनटुन दास, ध्रुव कुमार, रामप्रीत तांती, राजा रामदास, अर्जुन तांती, विजय तांती सहित पान समाज के कई प्रवुद्ध लोगों ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में बेगूसराय एवं खगड़िया जिले के हजारों पान-तांती समाज के महिला-पुरुष शामिल हुये.