जमशेदपुर :वारी एनर्जी का सोलर पावर शोरूम सेंटर का हुआ उद्घाटन
वारी एनर्जी का सोलर पावर शोरूम सेंटर 29, बागान एरिया, काशीडीह, जमशेदपुर में उद्घाटन को सफलतापूर्वक हुआ
मोदी इलेक्ट्रॉनिक्स जमशेदपुर ने सोलर ऊर्जा में अपनी नई फ्रेंचाइजी की उद्घाटन समारोह का आयोजन किया।इस अवसर पर, हमारा लक्ष्य बेहतर भविष्य के लिए सोलर ऊर्जा में स्विच करने की दिशा में कदम बढ़ाना है हमारा उद्देश्य पर्यावरण को कम कार्बन डाइऑक्साइड और स्वस्थ जीवन प्रदान करना है,साथ ही साथ बिजली बिल पर लागत बचत का लाभ भी प्रदान करना है।
वारी एनर्जीज लिमिटेड (डब्ल्यूईएल) भारत में एक अग्रणी सौर ऊर्जा कंपनी है जो सोलर पीवी मॉड्यूल, सोलर इनवर्टर, लिथियम-आयन बैटरी, सोलर थर्मल तथा सोलर एवं औद्योगिक केबल भी बनाती है। वारी भारत में सोलर पीवी मॉड्यूल बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है, जिसकी क्षमता 12 गीगावाट है। भारत में इसकी चार सोलर माड्यूल प्लांट हैं, वारी रूफटॉप सोलर समाधान प्रदान करती है, और एक स्वतंत्र बिजली उत्पादक है। उद्घाटन समारोह हमारे मुख्य अतिथि इंदर अग्रवाल (अध्यक्ष ए.एस.आई.ए.) और विजय आनंद मूनका (अध्यक्ष सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स) एवं सम्मानित अतिथि अभय सिंह एवं रामकृष्ण चौधरी द्वारा किया गया। इस स्टोर में वारी सोलर एनर्जी के सारे उत्पाद उपलब्ध कराए गए हैं।
इस स्टोर में एक ही जगह पर बिजली उपभोक्ताओं के लिए घरेलू, व्यापारी, औद्योगिक एवं विभिन्न संस्थाओं के लिए कंप्लीट सोलर समाधान उपलब्ध है। इस अवसर पर वारी एनर्जी के झारखंड हेड कुंदन कुमार, फ्रेंचाइजी हेड निशिकांत प्रसून, फ्रेंचाइजी पार्टनर मोदी इलेक्ट्रॉनिक्स से महाबीर प्रसाद मोदी, अमित मोदी, विनीत मोदी एवं समाज ओम प्रकाश रिंगासिया, नरेश कौंटिया, उमेश शाह, ओम प्रकाश झाझरिया, सुरेश माहेश्वरी एवं कई गण मान्य अतिथि उपस्थित थे।
प्रधान मंत्री – सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के तहत, ग्राहकों को 78,000 रुपये तक की सब्सिडी प्राप्त होगी, यह योजना न केवल पर्यावरण की रक्षा में मदद करेगी, बल्कि ग्राहकों को उनके बिजली बिलों पर भी बचत करने में मदद करेगी। हमारी फ्रेंचाइजी के माध्यम से, हम जमशेदपुर और आसपास के क्षेत्रों में सोलर ऊर्जा की आवश्यकता को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारे साथ जुड़कर, आप न केवल अपने बिजली बिलों पर बचत करेंगे, बल्कि आप पर्यावरण की रक्षा में भी योगदान करेंगे।आइए हमारे साथ मिलकर बेहतर भविष्य के लिए काम करें और सोलर ऊर्जा की दिशा में कदम बढ़ाएं।