झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य रियाजुद्दीन खान ने माननीय उच्च न्यायालय द्वारा मैया सम्मान योजना को बंद करने के लिए उच्च न्यायालय में डाली गई जनहित याचिका को खारिज कर दिया गया जो स्वागत योग्य निर्णय है। यह लाखो मां बहनों के न्याय और सम्मान की जीत है ।
कांग्रेस नेता रियाजुद्दीन खान ने आगे कहा कि कांग्रेस और झामुमो के राजनीतिक विरोधियों का यह राजनीतिक षड्यंत्र धराशाई हो गया और झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार द्वारा लागू महिला सम्मान योजना जारी रहेगी जिसमें वर्तमान में प्रति माह ₹1000 की राशि महिलाओं के खाते में जाती है वह जाती रहेगी और अगले महीने दिसंबर से यह राशि दुगनी होकर ₹2500 प्रति माह हर मां बहनों के खाते में जाएगी। यह योजना महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।