स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता के हेतु अब 17.11.2024 को गांधी मैदान में जिला प्रशासन एकादश बनाम मीडिया एकादश होगा फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन
स्वीप के तहत जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने काे लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) के निर्देश पर दिनांक 15.11.2024 को अपराह्न 03:00 बजे स्वीप कोषांग जामताड़ा के सौजन्य से जिला प्रशासन एकादश बनाम मीडिया एकादश फैंसी क्रिकेट मैच के आयोजन को अपरिहार्य कारणवश अब 17.11.2024 को आयोजित किया जाएगा। जिसमें जिला प्रशासन एकादश में जिले के विभिन्न अधिकारी एवं मीडिया एकादश में जिले के विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधि भाग लेंगे। स्वीप कोषांग के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले के शहरी मतदाताओं को जागरूक करना है, ताकि शहरी मतदाता भी वोट देने के अपने अधिकार को समझें एवं आगामी 20 नवंबर को अपना मत का दान अवश्य करें।