वर्ल्ड डायबिटीज डे : एसआरके कमलेश ने की 19 बुजुर्गों का रक्त सैंपल लेकर मधुमेह की जांच
जमशेदपुर। वर्ल्ड डायबिटीज डे के दिन गुरुवार को बाराद्वारी स्थित ओल्ड एज होम में आईएचएमओ जिला अध्यक्ष सह कार्यक्रम संयोजक एसआरके कमलेश की ओर से आयोजित मधुमेह (डायबिटीज) जांच शिविर में कुल 19 असहाय बुजुर्गों की रक्त सैंपल लेकर मधुमेह जांच की गयी।
सदर अस्पताल के काउंसलर डॉ रामचंद्र सिंह ने ओल्ड एज होम में रह रहे बुजुर्गों को शुगर (मधुमेह ) बीमारियों के प्रति सचेत रहने की सलाह दी। मौके पर समाजसेवी पूर्वी घोष ,
इंडियन मर्चेंट नेवी के कैप्टन सह साकेत मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के डायरेक्टर कैप्टन मनीष कुमार , लैब टेक्नीशियन नेहा कुमारी एवं अंजली कुमारी का योगदान रहा।