आनंद मार्ग के जन्मजात कटे होंठ एवं तालु वाले बच्चों एवं बड़ों के जांच शिविर में 6 रोगी चयनित हुए जिनका ऑपरेशन 5 दिसंबर को दुर्गापुर में होगा
जमशेदपुर: आनंद मार्ग प्रचारक संघ धर्म चक्र यूनिट ,उर्मिला भवन सोनारी में आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल ,प्रिवेंशन ऑफ़ क्रेबिलिटी एनिमल्स एंड प्लांट्स ,ऑपरेशन स्माइल एवं इंगा हेल्थ फाऊंडेशन के प्रयास से जन्मजात होंठ कटा तालुकटा रोगी के लिए नि :शुल्क ऑपरेशन हेतु जांच शिविर का आयोजन सुबह 9 बजे से 1 बजे तक आयोजित किया गया । इस शिविर में कुल 10 मरीज चिकित्सा के लिए चयनित हुए, इसमें 3 होंठ एवं तालु कटा ,3 केवल तालु काट पाए गए। 4 कुपोषण युक्त बच्चे मिले जिनको लेक्टोजन एवं औषधि निःशुल्क उपलब्ध कराया गया ।
इन मरीजों को 5 दिसंबर को ऑपरेशन स्माइल मिशन दुर्गापुर में ऑपरेशन किया जाएगा ।ऑपरेशन निशुल्क किया जाएगा । दुर्गापुर आई क्यू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पेशेंट कोऑर्डिनेटर शुभम विश्वास ने कहा कटे होंठ और तालू विकास के दौरान चेहरे के ऊतकों के ठीक से नहीं जुड़ने के कारण होता है ।यह एक प्रकार का जन्मगत दोष है।
गर्भावस्था के दौरान धूम्रपान, बहुत कम उम्र में एवं अधिक उम्र मे माँ बनना । गर्भावस्था के समय में कुपोषण के शिकार इत्यादि कारण है ।कटे हुए होंठ एवं तालु का सर्जरी चिकित्सा के द्वारा सफल इलाज संभव है ऐसे रोगी पूरे विश्व में 1000 जन्म में से एक या दो मिलते हैं । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रिलीफ वॉलिंटियर रूपा देवी एवं सुनील आनंद का महत्वपूर्ण योगदान रहा।