धुआं बस्ती में आजसू और भाजपा नेताओं ने किया जनसंपर्क, जल संकट और अतिक्रमण समस्याओं पर सरकार बनने पर समाधान का वादा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
धुआं बस्ती में आजसू जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी, आकाश सिन्हा, पंचायत समिति सदस्य आशीष पाल, पूर्व भाजपा प्रवक्ता अंकित आनंद, समेत अन्य नेताओं ने एनडीए प्रत्याशी रामचंद्र सहिस के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाया और चुनाव चिन्ह “केला” पर वोट देने का आग्रह किया ।
नेताओं ने बस्तीवासियों को स्वच्छ पेयजल की अनुपलब्धता, सड़क और अन्य बुनियादी सुविधाओं की समस्याओं के छह महीने में समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि झामुमो और वर्तमान विधायक इन बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराने में विफल रहे हैं।
साथ ही, गोविंदपुर जलापूर्ति योजना का लाभ नहीं मिलने और वन भूमि पर धर्म विशेष के लोगों द्वारा अवैध अतिक्रमण एवं गौ तस्करी के गंभीर मुद्दे पर भी चिंता व्यक्त की गई। बांग्लादेशी घुसपैठ की संभावित समस्या पर भी चर्चा हुई। जनसंपर्क के दौरान स्थानीय निवासियों ने राष्ट्रवादी विचारधारा की सरकार के समर्थन का वादा किया, और एनडीए प्रत्याशी रामचंद्र सहिस को विजयी बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान विशेष रूप से पंकज मिश्रा, प्रकाश ठाकुर, अशोक स्वामी, स्वाधीन समेत अन्य स्थानीय लोग मौजूद थें।