सिख धर्म गुरु का अपमान बर्दाश्त नहीं, मंत्री को बर्खास्त करे बीजेपी – डा. अजय
जनता तय करे गुंडागर्दी चाहिए या सुरक्षित एवं विकसित जमशेदपुर
जमशेदपुर। पूर्वी कांग्रेस के प्रत्याशी डा. अजय ने चुनावी सभा में बीजेपी के केंद्रीय राज्य मंत्री द्वारा दिए गए सिख धर्म गुरु को अपमानित करने वाले बयान की भर्त्सना करते हुए नरेद्र मोदी से मंत्री को अविलंब बर्खास्त करने की मांग की. मंगलवार को प्रेस बयान जारी कर डा. अजय ने कहा कि बीजेपी हमेशा नफरत की राजनीति करती रहती है. बीजेपी की मानसिकता लोगों को अपमानित करने की रही है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. समय समय पर बीजेपी के नेताओं ने सिख समाज को अपमानित करने का काम किया है. किसान आंदोलन में सिख समुदाय को आतंकवादी तक कहा गया. सिख समुदाय हमेशा देश की रक्षा के लिए आगे रहा है. उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म के बारे में अपशब्द बोलने का अधिकार किसी को नहीं. भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है. यहां सभी धर्मों का समान किया जाता है. यही हमारे देश की खूबसूरती भी है.
डा.अजय ने कहा कि सिख धर्म गुरु को अपमानित करने वाली भाजपा अब आम सिख लोगों के साथ मारपीट करने पर उतारु हो गई है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को एक भाजपा नेता के बेटों द्वारा एक सिख युवा के साथ मारपीट की गई. जो निंदनीय है. सवाल यह है कि अभी तो चुनाव के नतीजे आने बाकी है. अभी से बीजेपी नेताओं का तांडव जारी है जीतने के बाद ये क्या करेंगे आप सोच नहीं सकते है. मैं बार बार कहता हूं ये सुधरेने वाले नहीं है. इसलिए इसबार जनता को तय करना है कि वो गुंडागर्दी चाहती है या सुरक्षित एवं विकसित जमशेदपुर .