भाजपा से बागी होकर शिव शंकर सिंह ने किया नामांकन
मेरी लड़ाई भाजपा से नहीं है एक घराना से है: शिव शंकर सिंह
राष्ट्र संवाद संवाददाता
भाजपा से बागी तेवर अख्तियार कर शिव शंकर सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन किया। ढोल नगाड़ा के साथ पूरे जोश में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं का काफिला लेकर उपायुक्त कार्यालय के समीप पहुंचे। इस दौरान पूरे रास्ते भर काफिले पर फूलों की बरसात भी की जा रही थी। भाजपा कार्यालय के समीप पहुंचते ही शिव शंकर सिंह भावुक होकर कार्यालय की तरफ बढ़ चले परंतु कोई वरीय पदाधिकारी कार्यालय में मौजूद नहीं थे हालांकि विधायक सरयू राय साकची मंडल के साथ बैठक कर रहे थे और अंततः शिव शंकर सिंह उपायुक्त कार्यालय की तरफ बढ़ चले भाजपा कार्यालय के समीप जमकर शिव शंकर सिंह के समर्थन में नारे लगे
उपायुक्त कार्यालय के समीप बने बेरीकटिंग के बाद पांच सदस्यों के साथ शिव शंकर सिंह एसडीओ कार्यालय पहुंचे जहां उन्हें कानूनी प्रक्रिया पूरी कर अपने नामांकन को भरा।इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनकी कभी भी मनसा नहीं रही कि
वे विधायक या सांसद बने लेकिन बीते दिनों जो परिस्थिति उत्पन्न की गई उसे लेकर कार्यकर्ताओं के आग्रह पर वे इस चुनावी समर में उतरे हैं। उन्होंने बिना रघुवर दास के नाम लिए कहा कि उनकी लड़ाई मात्र जमशेदपुर शहर के एक बड़े घराने साथ हैं पूर्वी विधानसभा के मतदाता इस लड़ाई में उनका साथ देंगे मैं अगर 25 वर्षों में उनके लिए कुछ काम किया होगा तो परिणाम हमें जरूर मिलेगा नामांकन करने के बाद उन्होंने राष्ट्र संवाद से बातचीत करते हुए कहा कि पूर्वी विधानसभा की कई समस्याओं का 25 वर्षों में निदान नहीं हुआ है जिसको समझ कर मैं समाधान का रास्ता निकलेगा अधूरे कार्यों को पूरा करने का उन्होंने वादा किया है साथ ही साथ एक बार फिर दोहराते हुए उन्होंने कहा कि मेरी लड़ाई भाजपा से नहीं है एक घराना से है