जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजदूगी में किया ईवीएम का प्रथम रेंडमाइजेशन, विधानसभावार आवंटित किए गए ईवीएम
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
*गोड्डा: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ,गोड्डा श्री जिशान कमर के द्वारा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया । रेंडमाइजेशन के बाद राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों, नॉमिनेशन की प्रक्रिया आदि की जानकारी दी गई। रेंडमाइजेशन से पूर्व राजनीतिक दलों को रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया समझाई गई ।*
*रेंडमाइजेशन में जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र 16 पौडैयाहट , 17 गोड्डा, 18- महागामा को मतदान केंद्रों की संख्या अनुसार आरक्षित सहित बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, वीवीपैट का आवंटन किया गया। कुल 1178 मतदान केन्द्रों के लिए1413 बीयू, 1413 सीयू एवं 1530 वीवीपैट आवंटित किए गए। अगला रैंडमाइजेशन 04 नवम्बर को प्रस्तावित है जिसमें बूथवार ईवीएम आवंटित किए जाएंगे।*
*बैठक के अनुमंडल पदाधिकारी ,गोड्डा श्री वैद्यनाथ उरांव, अनुमंडल पदाधिकारी ,महागामा श्री आलोक वरण केसरी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता ,गोड्डा श्री रितेश जयसवाल,उपनिर्वाचन* *पदाधिकारी , गोड्डा श्री पंकज कुमार, राजनीतिक दलों की प्रतिनिधिगण सहित कोषांग के कर्मी आदि उपस्थित थे।*