बांग्लादेश: पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट, 18 नवंबर तक पेश होने का फरमान
ढाका। बांग्लादेश की स्थानीय कोर्ट ने गुरुवार (17 अक्टूबर) निर्वासित पूर्व नेता शेख हसीना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया है. वहीं, पूर्व पीएम शेख हसीना ने बांग्लादेश में हुए हिंसक विद्रोह के बाद नई दिल्ली में शरण ले रखी है.
इस बीच बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण के मुख्य अभियोजक मोहम्मद ताजुल इस्लाम ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा, “कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की गिरफ्तारी और उन्हें 18 नवंबर को अदालत में पेश करने का आदेश दिया है.”
अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (आईसीटी) ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और अवामी लीग के 45 अन्य शीर्ष नेताओं, जिनमें पूर्व मंत्री और अधिकारी शामिल हैं. उन सभी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. दरअसल, जुलाई-अगस्त के विद्रोह के दौरान मानवता के खिलाफ कथित अपराधों के संबंध में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. इस दौरान आईसीटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति मोहम्मद गुलाम मुर्तुजा मजूमदार की अगुवाई में, आदेश पारित किए गए.